शीर्ष न्यायालय ने कांग्रेस को दिया झटका, सुनाया ये फैसला

शीर्ष न्यायालय ने कांग्रेस को दिया झटका, सुनाया ये फैसला

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मध्यप्रदेश में राज्यपाल द्वारा बहुमत परीक्षण के आदेश को सही बताया है। शीर्ष न्यायालय ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी याचिकाओं पर सुनवाई की। जिसमें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दायर की गई याचिका पर भी फैसला सुनाया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से दिए उस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्यपाल इस तरह का आदेश नहीं दे सकते हैं। यानी अदालत ने कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राज्यपाल ने तब खुद कोई फैसला न लेते हुए बहुमत परीक्षण कराने को कहा था।