72 घंटे का कर्फ्यू, इस्पात नगरी की गलियों का कुछ ऐसा नजारा है

72 घंटे का कर्फ्यू,  इस्पात नगरी की गलियों का कुछ ऐसा नजारा है
72 घंटे का कर्फ्यू,  इस्पात नगरी की गलियों का कुछ ऐसा नजारा है

भिलाई नगर। देश में फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इससे पहले देश के चुनिंदा इलाकों में जहां कोरोना का कहर कम है, वहां 21 अप्रैल से कुछ आर्थिक गतिविधियों संबंधी रियायतें दी जाएंगी। हालांकि इसके पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में 72 घंटे का टोटल कर्फ्यू लगाया गया है। वैसे तो लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रदेश में लोग घर से बाहर निकलना छोड़ चुके हैं। बावजूद इसके सड़कों पर थोड़ी बहुत हलचल फिर भी देखी जा सकती थी। बीते शाम से लगे टोटल कर्फ्यू के बाद से ये इक्का दुक्का लोग भी कहीं नहीं दिख रहे। फिलहाल इस्पात नगरी की सड़कों का का क्या हाल है, इसे बताने के लिए तस्वीरें ही काफी हैं।