ढाई महीने से नामीबिया में फंसे आशीष सरकार से लगा रही मदद की गुहार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते न केवल भारत देश बल्कि पूरा विश्व में कई प्रकार की गतिविधियां लगभग ठप्प सी पड़ी हुई हैं। खासतौर पर आवागमन संबंधी सभी गतिविधियों पर पूरी करह से विराम लगा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो भारत सरकार विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। बावजूद इसके कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां लोग अब भी सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।
@DrSJaishankar @IndiainNamibia @PMOIndia @narendramodi @drharshvardhan @HardeepSPuri https://t.co/7b41vWAXcL
— Hinduvadi.com (@HinduvadiC) May 29, 2020
ऐसा ही एक मामला नामीबिया से आया है। जहां 27 वर्षीय आशीष आनंद पिछले ढाई महीनों से नामीबिया में फंसे हुए हैं। उनका एक संदेश हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि वे यहां पिछले ढाई महीनों से फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के बाद से उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि भारत सरकार विदेश में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रयास करेगी। सरकार ने पहल की भी, लेकिन नामीबिया के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं रखी गई। जिसकी वजह से वे काफी परेशान हैं। इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से कई जिम्मेदार लोगों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय विदेश मंत्री, विमानन मंत्री एवं अन्य जिम्मेदारों को ट्विट कर इस ओर पहल करने की अपील की है।