प्रदेश में कब खुलेंगी शराब दुकानें.... ? आबकारी मंत्री का ये है कहना...

प्रदेश में कब खुलेंगी शराब दुकानें.... ? आबकारी मंत्री का ये है कहना...

रायपुर। केंद्र सरकार ने 4 मई से शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद शराब प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ में दुकानें कब से खुलेंगी इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस संबंध में आबकारी मंत्री कवासी लखमा काकहना है कि शराब दुकान खोलने को लेकर फैसला मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से चर्चा करने के बाद ही लिया जाएगा। 

चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शराब दुकान को 3 मई तक बंद किया था, ये फैसला हमने जनता के हित को देखते हुए लिया था। अब दुकान को कब से खोलना है, इस पर सभी से चर्चा की जायेगी। मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी, कल हम बतायेंगे की शराब दुकान को कब से और कैसे खोलना है।

इससे पहले राज्य सरकार ने 28 अप्रैल को आदेश जारी कर 3 मई तक शराब दुकान, बार को बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि कल केंद्र सरकार की तरफ से जो नई गाइडलाइन आयी है, उसके मुताबिक शर्तों के साथ शराब दुकान को खोलने की इजाजत दी गयी है।