यहां मिले तबलीगी जमात के 7 और लोग , पूछताछ के लिए थाने लेकर आई पुलिस

भिलाई नगर। शहर में तमगीली जमात के 7 औऱ लोग ट्रेस किये गये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीआई लक्ष्मण कमेटी की टीम ने सबको कोहका की मस्जिद से ढूंढा है। सभी चार महीने से वहां रहते हुए पड़ोस के जिलों में घूम-घूम धर्म की तालीम देने का काम कर रहे थे। सातों ने पुलिस से दावा किया है कि वे लाॅकडाउन में पांच दिनों पहले ही भिलाई पहुंचे हैं।
पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये लोग दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में शामिल होने नहीं गए थे। पुलिस ने बताया की स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी दी गई है। 13 जमातियों की भी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि सुपेला के नूर मस्जिद से 8 जमातियों को पुलिस पहले ट्रेस कर चुकी है। सभी को क्वारेंटाइन भेजा गया है। इनका सैंपल रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है।
सूत्रों के अनुसार मस्जिद मे रहने वालो की छानबीन व पूछताछ के दौरान जामुल पुलिस ने अवंती बाई चौक स्थित मस्जिद में रह रहे चन्दपुर महाराष्ट्र के 07 लोगो को जामुल थाना लाया गया। जहां पूछताछ के बाद सभी को जाने दिया गया।पूछताछ मे इनमे से कोई भी व्यक्ति मरकज से आना नही पाया गया।