साइकिल से आया साइकिल से रे.... लुधियाना से यूपी तेरे लिए, फिर भी हुआ ये...

लखनऊ (एजेंसी)। लॉकडाउन ने जहां पूरे देश को घर में बांधकर रखा हुआ है। वहीे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसके बावजूद अपनी अकांक्षाओं को पूरा करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला महराजगंज जनपद से आया है। जहां एक युवक शादी करने के लिए अपने साथियों के साथ साइकिल से ही बलरामपुर जा पहुंचा। हालांकि यहां पहुंचने के बावजूद उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
दरअसल सोनू कुमार चौहान की 15 अप्रैल को शादी होनी थी जिसके लिए वह लुधियाना से अपने 11 साथियों के साथ साइकिल लेकर गांव के लिए निकला। ये सभी वहां टाइल्स लगाने का काम करते थे। लुधियाना से साथियों के साथ छह दिन तक लगातार साइकिल चलाकर बलरामपुर पहुंचे युवक को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटीन कर दिया है। युवक की शादी के अरमान भी पूरे नहीं हुए। युवक गांव केही तीन साथियों के साथ क्वारंटीन की अवधि काट रहा है। अब वह अपनी शादी का अरमान बाद में पूरा करेगा।
सोनू ने बताया कि काम बंद होने पर यह लोग अपने घर जाना चाह रहे थे। सोनू ने बताया कि उनकी शादी बीते 15 अप्रैल को गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर तय हुई थी। शादी में आने के लिए उन्होंने ट्रेन का रिजर्वेशन भी कराया था। लॉकडाउन होने के कारण ट्रेन बंद हो गई तो वह साथियों के साथ साइकिल से ही घर चल दिए। छह अप्रैल को यह लोग गोंडा पहुंचे तो वहां इनके सात साथियों को प्रशासन ने रोक लिया। एक ही गांव के सोनू, दिलीप, वीरेंद्र व राकेश बलरामपुर होते हुए गांव के लिए चल पड़े। बलरामपुर शहर में घुसते ही प्रशासन ने इन्हें रोक लिया और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद यहीं पर क्वारंटीन कर दिया।