चीन में फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, सामने आए इतने मरीज

चीन में फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, सामने आए इतने मरीज

चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना कहर दिखाने को तैयार हो रहा है। मौजूदा समय में चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ चीन में एक फिर से कोरोना फैलने का संकट मंडराने लगा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि चीन में बुधवार को दो महीने से अधिक समय के बाद लॉकडाउन हटाया गया था लेकिन नए मामलों से देश की चिंता बढ़ने लगी है।

स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि देश में दो लोगों की मौत के साथ कुल मृत्यु का आंकड़ा 3,335 हो गया है। वहीं, कुल कोरोना वायरस के मामले 81,865 तक पहुंच चुके हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने गुरुवार को कहा कि उसे बुधवार को 63 नए कोरोना वायरस मामलों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, जिनमें से 61 आयातित हैं। 

चीन में कुछ समय पहले तक नए मामले आने बंद हो गए थे। लगातार तीन दिन तक तो कोई भी घरेलू मरीज नहीं मिला था। लेकिन देश में एक बार फिर से नए मामले आने शुरू हो गए हैं। 63 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब चीन में फिर से सामने आए मामलों की संख्या 1,104 हो गई है।