प्रधानमंत्री अचानक पहुंचे लेह, आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की
लद्दाख। गलवान झड़प के बाद अचानक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे। मोदी इस वक्त निमू में 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात कर रहे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी हैं।
गलवान की घटना के बाद मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। उन्होंने कहा था कि सेना को फ्री हैंड दे दिया है। साथ ही कहा था कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन कोई उकसाएगा तो जवाब देने में भी सक्षम हैं। तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के आर्मी के अफसरों की बातचीत भी हो रही है। 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की तीसरी मीटिंग हुई थी। उसमें इस बात पर जोर रहा है कि विवादित इलाकों से सैनिक हटाए जाएं।