दुर्ग जिले में कोरोना के 8 पॉजिटिव केस, कवर्धा में भी मिले 6 नए केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव केसेज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दुर्ग-कवर्धा जिले से आज नए 14 पाॅजिटिव केसेज सामने आए हैं. एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि कर दी है. राज्य में अब कोरोना के 21 एक्टिव केस हो गए हैं|

 दुर्ग जिले में कोरोना के 8 पॉजिटिव केस, कवर्धा में भी मिले 6 नए केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव केसेज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दुर्ग-कवर्धा जिले से आज नए 14 पाॅजिटिव केसेज सामने आए हैं. एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि कर दी है. राज्य में अब कोरोना के 21 एक्टिव केस हो गए हैं |
जानकारी के मुताबिक दुर्ग से 8 और कवर्धा से 6 कोरोना के मरीज मिले हैं | कोरोना के शिकार लोगों में ऐसे मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. एम्स रायपुर के अधीक्षक डाक्टर करण पीपरे ने कहा है कि- पाॅजिटिव पाए गए मरीजों को एम्स लाया जा रहा है|

आनंद विहार कालोनी, बोरसी से -1 मरीज
कुम्हारी वार्ड 10 से - 1 मरीज
पुरानी बस्ती सुपेला 1 मरीज
सेक्टर-3 में- 3 मरीज
 रैन बसेरा - 2 मरीज