आय़ुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को दिया झटका, कोरोनिल दवा को लेकर कहा ये...

आय़ुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को दिया झटका, कोरोनिल दवा को लेकर कहा ये...

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल दवा को लेकर बाबा रामदेवं को बड़ा झटका दिया है। मंत्रालय ने इस दवा पर तलवार लटका दी है। फिलहाल मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है और पतंजलि  से इसकी पूरी जानकारी मांगी है। 

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पतंजलि का कहना है कि उन्होंने दवा से संबंधित सारी जानकारी मंत्रालय को साझा कर दी है। इस मामले में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने  कहा कि बाबा रामदेव को अपनी दवाई की घोषणा बिना किसी मंत्रालय से अनुमति लिए मीडिया में नहीं करनी चाहिए थी। हमने उनसे जवाब मांगा है और पूरे मामले को टॉस्क फोर्स को भेजा है। बाबा रामदेव से जो जवाब मांगे गए थे, उन्होंने उसका जवाब दिया है।

आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि पतंजलि के जवाब और मामले की टास्क फोर्स समीक्षा करेगी कि उन्होंने क्या-क्या फार्मूला अपनाया है। उसके बाद उनको अनुमति दी जाएगी, लेकिन जो प्रोटोकॉल उसके मुताबिक, दवाई बनाने को लेकर दवाई को मार्केट में लाने को लेकर पंतजलि को आयुष मंत्रालय से पहले अनुमति लेनी चाहिए थी। आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि इजाजत नहीं लेना ही हमारी आपत्ति है। अगर कोई दवाई लेकर मार्केट में आता है और बनाता है तो ये खुशी की बात है। उससे किसी को एतराज नहीं है।